पत्नी से बोले मॉर्निंग वॉक पर जा रहा हूं, कमरे में मिला शव… एमपी में शिक्षा विभाग के बाबू ने किया सुसाइड, लेटर में वर्क लोड का जिक्र

खंडवा। जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ एक बाबू ने सोमवार को फांसी लगा ली। सुबह करीब छह बजे पत्नी से उन्होंने मॉर्निंग वॉक पर जाने का कहा था, लेकिन वॉक की बजाय वे कमरे में गए और फांसी लगा ली।

Advertisement

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को शव के पास से विभाग को लिखा एक पत्र मिला है। जिसमें विभाग के संबंध में बातें लिखी हुई। वर्क लोड का भी जिक्र इसमें किया गया है।

पदस्थापना कहीं ओर कराने का भी जिक्र

जानकारी के अनुसार, 42 वर्षीय सुनील ग्रोवर जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में बतौर बाबू पदस्थ थे। उन्होंने डाइट कॉलेज परिसर स्थित सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाई। जहां वे स्वजन के साथ रहते थे।

रामेश्वर चौकी प्रभारी सुभाष नावड़े टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सुनील ग्रोवर का शव उन्हीं के कमरे में मिला। घटना सुबह करीब नौ बजे की बताई जा रही है। घर में पत्नी और बेटी दूसरे कमरे में सो रहे थे।

सुभाष नावड़े ने बताया कि कमरे में मिले पत्र में ग्रोवर ने अपनी पदस्थापना कहीं ओर कराने और वर्क लोड होने का जिक्र किया है। अब पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुटी है।

मिली थी अनुकंपा नियुक्ति

मृतक के पिता राजेंद्र ग्रोवर नेहरू स्कूल में वाणिज्य विषय के व्याख्याता थे। उनके निधन के बाद शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। यहां कार्य करते हुए उन्हें 10 साल से ज्यादा हो गए है।

पत्नी प्रेम प्रीत कौर नगर निगम की योजना सेल में कर्मचारी है। परिवार में नौ साल की बेटी और दो साल का बेटा है।

मामला जांच में लिया

मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे, यहां कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला है। एक पत्र जो उन्होंने अपने विभाग से पत्राचार किया है, बरामद किया गया है। जिसमें विभाग से संबंधित बातों का जिक्र है, पदस्थापना को लेकर भी लिखा हुआ है। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। -सुभाष नावड़े, प्रभारी, रामेश्वर चौकी।

Advertisements