GPM : नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत पेंड्रा नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद का चुनाव हुआ, नगर पालिका पेंड्रा के उपाध्यक्ष पद पर भाजपा के शरद गुप्ता चुनाव जीत कर उपाध्यक्ष बन गए है. जिसमे कांग्रेस के पारस चौधरी को भाजपा के शरद गुप्ता ने 6 वोटो से हराया है.
शरद गुप्ता को 11 वोट मिले तो वहीं पारस चौधरी को पांच वोट मिले. शरद गुप्ता की जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में जश्न का माहौल था. वहींअपनी जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए नव निर्वाचित उपाध्यक्ष शरद गुप्ता ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है, नगर में रुके हुए कार्य पूरे होंगे, और नगर में विकास पहली प्राथमिकता रहेगी.
शरद गुप्ता की जीत को भाजपा पर्यवेक्षक रजनीश सिंह ने जनता , पार्षद और भारतीय जनता पार्टी की जीत बताया है. उन्होंने नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को भरपूर आशीर्वाद मिला है और कांग्रेस की बुरी तरह से पराजय हुई है.