बहराइच के सुजौली क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से 4 वर्षीय मासूम की हुई दर्दनाक मौत, गांव में शोक का माहौल

बहराइच: यूपी के बहराइच जिले के थाना सुजौली क्षेत्र स्थित जमुनिहा गांव में एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें 4 वर्षीय बालिका की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई. यह हादसा सुजौली थाना क्षेत्र के सड़क किनारे हुआ, जहां बालिका सांवली पुत्री हैदर खेल रही थी.

Advertisement

 

बताया गया कि उसी दौरान सड़क से एक ट्रैक्टर गुजर रहा था, जो अचानक बालिका को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर मौजूद परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश की. हालांकि, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

 

सूचना मिलने पर सुजौली पुलिस मौके पर पहुंची और बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और बालिका की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह घटना बालिका के परिवार के लिए दुखद है, और पूरे गांव में शोक का माहौल है. पुलिस ने इस हादसे के कारणों की जांच जारी रखी है.

Advertisements