मऊगंज: जिले के खटखरी को आखिरकार नगर परिषद का दर्जा मिल गया है. इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नई नगर परिषद में चार ग्राम पंचायतों देवरा, धर्मपुरा, माजनमानिकराम और खटखरी के 17 गांवों को शामिल किया गया है.
नगर परिषद का दर्जा मिलने की मांग खटखरी में कई वर्षों से उठ रही थी। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मऊगंज दौरे के दौरान भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी. वहीं, मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल ने इसे वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष प्रमुखता से रखा, जिसके बाद सरकार ने इस पर मुहर लगाई.
प्रशासनिक नियमों के अनुसार, नगर परिषद का दर्जा तभी दिया जाता है जब किसी क्षेत्र की जनसंख्या 20 हजार से अधिक और 50 हजार से कम हो. खटखरी ने इन सभी मापदंडों को पूरा किया, जिसके चलते इसे नगर परिषद घोषित किया गया.
नई नगर परिषद बनने के बाद चारों ग्राम पंचायतों के कर्मचारियों का संविलियन नगर परिषद खटखरी में किया जाएगा. इससे क्षेत्र के विकास कार्यों को और गति मिलने की उम्मीद है.
स्थानीय लोगों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. उनका मानना है कि नगर परिषद बनने से बुनियादी सुविधाओं जैसे साफ-सफाई, सड़क निर्माण, जल आपूर्ति और प्रकाश व्यवस्था में सुधार होगा। साथ ही, क्षेत्र के समग्र विकास की संभावनाएं भी बढ़ेंगी.
नगर परिषद बनने के बाद प्रशासनिक और वित्तीय व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित किया जाएगा, जिससे खटखरी और आसपास के गांवों का भविष्य और उज्जवल होने की उम्मीद है.