तेलंगाना के हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के 4 लोगों ने खुदकुशी कर ली. ये मामला हब्सीगुड़ा के रविंद्र नगर इलाके से सामने आया है, जहां एक ही परिवार के चार लोगों ने एक साथ मौत को गले लगा लिया. उस्मानिया यूनिवर्सिटी पुलिस के मुताबिक सोमवार रात करीब 9.10 बजे इस घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस हब्सीगुड़ा के रवीन्द्र नगर गई. मकान के अंदर जाकर देखा तो एक ही परिवार के चार लोग मृत अवस्था में पड़े थे.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 44 वर्षीय चंद्रशेखर रेड्डी और उनकी 35 वर्षीय पत्नी कविता अलग अलग कमरे में पंखे पर फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले. शुरुआती जांच में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. एक कमरे में उनके दोनों बच्चे, 13 वर्षीय बेटी श्रिता रेड्डी और 10 वर्षीय बेटे विश्वनाथ के शव बिस्तर में पड़े हुए मिले.
पूरे परिवार ने की आत्महत्या
मृतक श्रिता रेड्डी एबिड्स के एक स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ रही थी और बेटा जॉनसन स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. पुलिस को शक है कि पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामला दर्ज कर तहकीकात कर रही है और मौत के कारणों की जांच कर रही है. चंद्रशेखर रेड्डी तेलंगाना के नागरकर्नूल जिले के कलवकुर्ति मंडल के मोकुराला गांव का रहने वाला था, जिसके पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया. पति और पत्नी दोनों के शव अलग-अलग कमरे में पंखे से लटके हुए मिले. वहीं दोनों बच्चों के शव उनके कमरे के बिस्तर पर पड़े मिले. ऐसे में पुलिस हत्या या आत्महत्या के एंगल से भी जांच करेगी. हालांकि शुरुआत में देखने पर ये आत्महत्या का ही केस लग रहा है.