तेज रफ्तार ट्रक ने 6 वर्षीय बालक को कुचला, मौके पर मौत, एक दिन पहले ही आया था नानी के घर

सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने 6 वर्षीय मासूम बालक को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत (Road accident) हो गई। बालक एक दिन पहले ही अपने नाना-नानी के घर आया था। सडक़ किनारे गिट्टी बीनने के दौरान ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। सूचना पर मौके पर पहुंची उदयपुर पुलिस ने ट्रक चालक व क्लीनर को हिरासत में ले लिया है।

Advertisement

अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुखरी निवासी 6 वर्षीय राजेश हरिजन पिता शिवनंदन सोमवार को अपने नाना-नानी के घर उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रिखी गया था। मंगलवार क सुबह वह सडक़ (Road accident) किनारे बैठकर गिट्टी बीन रहा था।

इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5023 का चालक उसे रौंदते हुए निकल गया। हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे (Road accident) के बाद भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

Advertisements