सुरंग में थी जाफर एक्सप्रेस, तब ही BLA ने पटरी को उड़ाया… पाकिस्तान में ऐसे हाईजैक हुई 450 यात्रियों से भरी ट्रेन

पाकिस्तान का अशांत प्रांत बलूचिस्तान एक बार फिर चर्चा में है. इस बार यहां बलूच लिब्रेशन आर्मी (BLA) ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया है, जिसमें 450 से ज्यादा यात्री सवार थे. BLA की तरफ से कथित रूप से जारी एक बयान भी सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि अगर उनके खिलाफ मिलिट्री एक्शन लिया जाता है तो वे सभी की हत्या कर देंगे.

Advertisement

बलूचिस्तान प्रांत की सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि आखिर BLA ने किस तरह ट्रेन को हाईजैक कर लिया.बलूचिस्तान प्रांत प्रशासन के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि बोलान में मस्काफ के इलाके में जाफर एक्सप्रेस पर हमला किया गया है. ट्रेन के ड्राइवर जख्मी हैं. सिक्योरिटी फोर्सेज इलाके में भेजी गई है. उन्होंने बताया कि पूरा पहाड़ी इलाका है और सिक्योरिटी फोर्सेज वहां पहुंच रही हैं.

बलूचिस्तान प्रांत में बताया जा रहा है कि बोलान इलाके में ट्रेन सुरंग के अंदर पहुंची, जब यह हमला हुआ. ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा से रवाना हुई थी. मसलन, ट्रेन सुरंग नंबर 8 में ट्रेन जैसे ही पहुंची तो ट्रैक पर धमाका हो गया. ट्रेन रुक गई और हमलावरों ने ट्रेन के इंजन पर फायरिंग की और इसमें ड्राइवर जख्मी हो गया.

क्वेटा से पेशावर तक चलती है जाफर एक्सप्रेस

जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर के बीच हर रोज चलती है. यह एक यात्री ट्रेन है. ये ट्रेन रोहरी-चमन रेलवे लाइन और कराची-पेशावर रेलवे लाइन के एक हिस्से के साथ यात्रा करते हुए, 1,632 किलोमीटर (1,014 मील) की दूरी तय करती है. ये दूरी कवर करने में ट्रेन को 34 घंटे 10 मिनट लगते हैं.

पाकिस्तानी सेना के 100 से ज्यादा जवान भी बंधक

बलूच लिब्रेशन आर्मी ने एक बयान में कहा है कि उनके पास 100 से भी ज्यादा पाकिस्तानी सेना के जवान बंधक हैं. इस बीच बीएलए ने पाकिस्तानी आर्मी के छह जवानों को मौत के घाट उतार दिया है. इसके साथ ही चेतावनी दी है कि अगर किसी तरह की कार्रवाई की जाती है तो सभी को मार दिया जाएगा. बलूचिस्तान में लंबे समय से पाकिस्तान का विरोध होता है.

क्या पाकिस्तान सरकार करेगी बीएलए से बातचीत?

पाकिस्तान के एक पत्रकार शहर खान ने बताया कि पाकिस्तान की सिक्योरीट फोर्सेज ने हालिया टेरर वेव में बड़े आतंकियों को पकड़ा है. एक ऐसा खास तबका है जो अमन नहीं चाहता. एक ट्रेन को हाईजैक बना लिया जाता है, जिसमें बच्चे और महिलाएं भी हैं. ये एजेंडा लैंड का नहीं है. ये एजेंडा आपके माइंडसेट का है और आप टेररिज्म फैला रहे हैं. पाकिस्तानी फोर्सेज इसका जवाब भी दे रही है. मसलन, पाकिस्तान की हुकूमत यहां पर निगोशियेशंस करेगी, ऐसा नहीं लगता.

Advertisements