इटावा: रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा गया चौकी इंचार्ज, पीड़ित परिवार दहशत में…

इटावा: जिले के हनुमंतपुरा चौकी इंचार्ज कपिल भारती को एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. चौकी इंचार्ज 12 नवंबर को ही सिविल लाइन थाने से यहां स्थानांतरित होकर आए थे.

झूठी शिकायत और रिश्वत की मांग:
बार एसोसिएशन के महामंत्री नागेंद्र पाल के अनुसार, 18 नवंबर को उनके भाई जितेंद्र पाल एक दुकान से ईयरफोन खरीदने गए थे. पुरानी रंजिश के चलते दुकानदार ने ईयरफोन चोरी की झूठी शिकायत दर्ज करा दी। चौकी इंचार्ज ने नागेंद्र को थाने बुलाकर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. रिश्वत न देने पर पुलिस ने 29 नवंबर को उनके भाई को घर से उठा लिया और 150 रुपये के ईयरफोन की चोरी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

पीड़ित परिवार दहशत में:
सहसों थाना के चंद्रहंसपुरा निवासी पीड़ित परिवार अब पुलिस की दहशत में है, मंगलवार सुबह उनके घर पर ताला लटका मिला। पवन सेंगर ने बताया कि, पुलिस ने 6-7 बार घर पर दबिश दी। उनकी मां और बहन से अभद्रता की गई. अराजक तत्वों से लगातार धमकियां मिल रही हैं, परिवार को सुरक्षा के लिए रिश्तेदारों के यहां भेजना पड़ा है. पिता कुंवर सिंह पुलिस के डर से गांव में छिपे हुए हैं, पीड़ित परिवार ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisements
Advertisement