सुपौल: सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेशुआ निवासी अभिनय उर्फ अजय के घर झारखंड राज्य के पलामू जिले की चैनपुर पुलिस ने मंगलवार को इश्तेहार चस्पाया है. जिस केश में पुलिस ने आरोपित के घर इश्तेहार चस्पाया है उस केश में आरोपी जेल में बंद है.
दरअसल झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर थाना में एक 28 वर्षीय शादीशुदा महिला से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने व फर्जी कागजात बनाने के मामले में दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 134/24 के नामजद आरोपी कुमार अभिनय उर्फ अजय को झारखंड पुलिस फरार मान रही थी. इसी सिलसिले में एसडीजेएम कोर्ट पलामू (झारखंड) द्वारा निर्गत इश्तेहार 16 जनवरी 2025 को पुलिस को तामिला कराने के लिए मिला जिसको लेकर अनुसंधानकर्ता चैनपुर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर अनिल विद्यार्थी मंगलवार सुबह त्रिवेणीगंज थाना पहुंचे. यहां थानाध्यक्ष से संपर्क कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से मंगलवार दोपहर एक बजे आरोपी के घर इश्तेहार चस्पा किया.
इस दौरान आरोपी की मां भी मौजूद थीं. इश्तेहार चस्पा करने के बाद जब पुलिस वापस थाना लौटी तो आरोपी के परिजनों ने जानकारी दी कि कुमार अभिनय उर्फ अजय पहले ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है. इस पर झारखंड पुलिस की बेचैनी बढ़ गई. बाद में चैनपुर थाना पुलिस ने एसडीजेएम न्यायालय,पलामू से संपर्क किया, जहां से पुष्टि हुई कि आरोपी ने 25 फरवरी 2025 को आत्मसमर्पण कर दिया था. जिसके बाद झारखंड पुलिस ने तुरंत आरोपी के घर से चस्पाए गए इश्तेहार को हटा दिया. वही अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर अनिल विद्यार्थी ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में नामजद आरोपी कुमार अभिनय इस केस का मुख्य आरोपी है.
वहीं मामले के दूसरे आरोपी मिथिलेश कुमार, जो मुख्य आरोपी अभिनय का भाई है, पर चोरी का आरोप था. उसने पहले ही जमानत ले ली थी. अनुसंधान के दौरान पता चला कि आरोपी कुमार अभिनय को उम्मीद थी कि, उसे बेल आसानी से मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वह पिछले आठ महीने से फरार था. इसके बाद, 16 जनवरी 2025 को एसडीजेएम, पलामू (झारखंड) के न्यायालय से फरार आरोपी के विरुद्ध इश्तेहार तामिला कराने का आदेश प्राप्त हुआ. जो मंगलवार को फरार आरोपी के घर चस्पाया गया, लेकिन बाद में जानकारी मिली कि मुख्य आरोपी कुमार अभिनय इसी मामले में 25 फरवरी 2025 को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है और फिलहाल जेल में बंद है. इस सूचना के बाद आरोपी के घर से चस्पाया गया इश्तेहार हटा दिया गया.