अयोध्या: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में होली की धूम शुरू हो गई है, भक्ति और उल्लास के रंगों में सराबोर यह पावन नगरी ‘राम आएंगे’ की गूंज से गूंज उठी, श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा और भक्तों ने गुलाल उड़ाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी.
महिलाओं ने जमकर खेली होली
हनुमानगढ़ी, कनक भवन और राम की पैड़ी समेत विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने होली के रंगों में डूबकर भगवान श्रीराम के भव्य स्वागत की तैयारी की. खासकर महिलाओं का जोश देखने लायक था. इन्होंने ‘राम आएंगे’ और भजन-कीर्तन की धुन पर झूमते हुए एक-दूसरे को गुलाल लगाया.
हर तरफ भक्ति और रंगों की बयार
राम जन्मभूमि परिसर से लेकर सरयू तट तक होली के उत्सव की अनोखी छटा देखने को मिली. साधु-संतों ने भी भक्तों के साथ मिलकर होली खेली और श्रीराम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा.
अयोध्या की होली, प्रेम और भक्ति का संगम
अयोध्या की होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि भक्ति और प्रेम का संगम है, श्रद्धालु न सिर्फ एक-दूसरे पर गुलाल उड़ाकर खुशियां बांट रहे हैं, बल्कि भगवान श्रीराम के आगमन की आस में पूरा नगर हर्षोल्लास में डूबा हुआ है.
अयोध्या में यह होली सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि रामराज्य के स्वागत का संदेश भी दे रही है.