अयोध्या: राज्य सूचना आयुक्त दिलीप अग्निहोत्री ने रामलला के किए दर्शन, कहा- सूचना अधिकार के तहत तेजी से हो रहा मामलों का निपटारा

अयोध्या: राज्य सूचना आयुक्त दिलीप अग्निहोत्री मंगलवार को अपने परिवार संग अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन किए, सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि, राज्य सूचना आयोग ने 30,000 से अधिक लंबित शिकायतों का तेजी से निपटारा किया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने सूचना आयोग में कार्यभार संभाला था, तब 30,000 से अधिक शिकायतें लंबित थीं. ऑनलाइन सुनवाई के माध्यम से मामलों का निस्तारण किया जा रहा है, ताकि लोगों को समय पर न्याय मिल सके.

सूचना का अधिकार कानून (RTI) पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सूचना देना विभागों की जिम्मेदारी है, और यदि कोई विभाग 30 दिनों के भीतर जानकारी नहीं देता, तो यह एक्ट का उल्लंघन माना जाएगा। उन्होंने कहा, “सूचना प्राप्त करना जनता का अधिकार है, और हम पूरी संवेदनशीलता और मानवता के साथ इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं.”

उन्होंने आगे बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए सूचना आयोग मामलों को तेजी से निपटाने पर काम कर रहा है। उन्होंने सभी विभागों से अपील की कि वे समयबद्ध तरीके से सूचना उपलब्ध कराएं ताकि लोगों को उनके अधिकारों से वंचित न किया जाए.

सूचना आयोग की सक्रियता से जनता को मिल रहा लाभ

राज्य सूचना आयुक्त ने बताया कि आयोग द्वारा नियमित अभियान चलाकर पिछली शिकायतों का समाधान किया जा रहा है, साथ ही नई शिकायतों का भी शीघ्र निस्तारण हो रहा है, उनके अनुसार, सूचना का अधिकार लोकतंत्र को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम है, और आयोग यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि, प्रत्येक नागरिक को उसकी आवश्यक जानकारी समय पर मिले.

 

Advertisements