गोंडा : सीतापुर में हुई पत्रकार की निर्मम हत्या को लेकर गोंडा जिले के पत्रकारों में भारी आक्रोश देखने को मिला. इसको लेकर उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने 10 मार्च को जिले के साथ ही सभी तहसीलों में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा.
जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया. यूनियन ने मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की.
ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग उठाई गई और प्रदेशभर में पत्रकारों पर दर्ज अनावश्यक मामलों को वापस लेने की अपील की गई. साथ ही, भविष्य में पत्रकारों पर कोई भी मामला दर्ज करने से पहले उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग रखी गई.
तहसीलों में भी सौंपा गया ज्ञापन
तरबगंज तहसील में तहसील अध्यक्ष जटाशंकर सिंह के नेतृत्व में श्यामकृष्ण त्रिपाठी, संजीव पाण्डेय, आनंद दुबे, वेद प्रकाश मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, सरदार जिंदर सिंह, सत्यनारायण शास्त्री, भरत राज सिंह, उदय प्रताप सिंह सहित कई पत्रकारों ने परगना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
वहीं, गोंडा मुख्यालय पर महामंत्री महेंद्र तिवारी के साथ विजय बहादुर तिवारी, सुभाष चौहान, आर.पी. द्विवेदी, आर.सी. पांडे, हरीश गुप्ता, कृष्णा शर्मा, संदीप अवस्थी, रोहित तिवारी, राहुल तिवारी, चंद्रगुप्त मौर्य, प्रमोद शर्मा, राकेश चौहान, राजेंद्र तिवारी, आर.के. मिश्रा और दिवांश आदि पत्रकारों ने विरोध जताया.
पत्रकारों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.