बरेली : लिव इन में रह रही महिला पर जानलेवा हमला, पार्षद ने चाकू मार लाठी डंडों से पीटा

बरेली में प्लॉट के पैसे ना देने पर पार्षद ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया, लाठी डंडे से पीटकर उसे घायल कर दिया पीड़ित महिला पांच साल से पार्षद के साथ लिव इन में रह रही थी. पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया घटना के बाद से आरोपी पार्षद फरार है.

Advertisement

 

थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के भिटोरा निवासी महिला ने बताया पांच साल पहले उसके पति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी!इसके बाद पार्षद महेंद्र पाल शर्मा ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया उससे शादी करने की बात कही फिर वह पार्षद के साथ लिव इन में रहने लगी.

आरोप है कि उसने हाल हाल ही में एक प्लॉट 6 लाख में बेचा था पार्षद महेंद्र पाल शर्मा उससे रकम की मांग कर रहा था!जब महिला ने पैसे देने से इनकार किया तो महेंद्र पाल ने उसे पर चाकू और डंडे से हमला कर दिया!महिला को घायल हालात में छोड़कर पार्षद मौके से फरार हो गया इस मामले पुलिस ने पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है fir दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया है

 

फतेहगंज पश्चिमी पुलिस का कहना है कि महिला लंबे समय से लाइव इन में रह रही थी किसी बात को लेकर दोनों बीच विवाद हुआ है जिसके बाद पार्षद महेंद्र ने महिला के साथ मारपीट की महिला का इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.

Advertisements