Left Banner
Right Banner

दमोह: रीठी थाना प्रभारी ने बिरुहली गांव में शांति और सौहार्दपूर्ण होली मनाने की अपील की

 

दमोह: होली का पर्व नज़दीक है और इसे शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रशासन सतर्क है. इसी कड़ी में रीठी थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ बिरुहली गांव का दौरा किया और स्थानीय पर्धियों से मुलाकात कर समझाया.

होली का त्यौहार रंगों और उल्लास का प्रतीक है, लेकिन इसकी खुशियों में खलल न पड़े, इसको लेकर रीठी थाना प्रभारी राखी पांडे ने बिरुहली गांव में जनसंवाद किया इस दौरान उन्होंने पार्धी समुदाय के लोगों से मुलाकात कर उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की समझाइश दी.

 

थाना प्रभारी ने कहा की होली आपसी भाईचारे और सौहार्द का पर्व है. हम चाहते हैं कि यह त्यौहार पूरी शांति और सद्भाव के साथ मनाया जाए. किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

 

रीठी थाना पुलिस द्वारा इस तरह के जनसंवाद से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और त्यौहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाने में मदद मिलेगी प्रशासन की अपील है कि सभी लोग नियमों का पालन करें और मिल-जुलकर होली का आनंद लें.

Advertisements
Advertisement