कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा मंगलवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में उन्होंने सभी राजस्व न्यायालयों एवं तहसीलों के निरीक्षण के लिए रोस्टर तैयार कर नियमित रूप से निरीक्षण करवाने के निर्देश दिए. इसके लिए उन्होंने डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य प्राधिकृत अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण एवं व्यवस्था सुधार करवाने को कहा. कई राजस्व न्यायालयों में पेशी की तारीख की जानकारी नहीं प्राप्त हो रही है इसे समयानुसार करवाने के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए.
उन्होंने समय सीमा के भीतर सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के लिए कहा. उन्होंने स्वामित्व योजनांतर्गत लंबित आवेदनों को एक माह के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिए. उन्होंने 3 वर्ष से अधिक अवधि से लंबित राजस्व न्यायालयों के सभी प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकृत करने को कहा. उन्होंने नामांतरण, बटांकन, अभिलेख सुधार एवं अन्य राजस्व संबंधित प्रकरणों की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी में तीव्रता लाने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त वनाधिकार पट्टा प्राप्त हितग्राहियों का विवरण भुइँया ऐप्प में तीव्रता से प्रविष्टि करवाने के निर्देश दिए.
विभिन्न शासकीय विभागों एवं संस्थानों को विकास कार्यों हेतु भूमि आवंटन पर प्रकरणवार चर्चा करते हुए उनका निराकरण करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने डिजिटल क्रॉप सर्वे करवाने तथा पूर्व में सर्वेक्षण की लंबित राशि सर्वेयरों को जल्द से जल्द दिलवाने के निर्देश दिए. उन्होंने एग्रिस्टेक योजना के अंतर्गत सभी हितग्राहियों के रिकॉर्ड को अपडेट करने को भी कहा. इस बैठक में अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम ओंकार यादव, आकांक्षा त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा सहित समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार भी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए.