बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के बास्टा गांव में बीती रात करीब 11 बजे अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी. दर्जन भर नकाबपोश बदमाश बाइकों पर आए और कई राउंड हवाई फायरिंग की. फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के लोग घबराकर अपने घरों में दुबक गए.
मौके पर ग्रामीणों को 315 बोर का खोखा बरामद हुआ है. चश्मदीदों के मुताबिक, सभी बदमाशों ने अपने चेहरे कपड़ों से ढक रखे थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की तलाश कर रही है. त्योहारों के सीजन में हुई इस वारदात से पूरे इलाके में डर का माहौल है. ग्रामीणों ने सुरक्षा की मांग करते हुए पुलिस से जल्द कार्रवाई की अपील की है. जब इस सम्बंध में थाना प्रभारी चांदपुर से संपर्क करने का मंगलवार को 7:30 बजे प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका.