उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र के गांव कोह में मंगलवार दोपहर एक युवक लहंगा पहनकर अपनी प्रेमिका के घर में घुसा और उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. घटना से गांव में हडकंप मच गया. उस वक्त घर में कोई नहीं था. महिला का पति खेत पर गया था और बच्चे स्कूल गए थे. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े तो युवक भागने के दौरान छत से गिर गया और पकड़कर पीटकर अधमरा कर दिया. वहीं आग से झुलसी महिला को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे गांव कोह में रहने वाली रेखा का पति संजू खेत पर गए था. दो बच्चे स्कूल गए थे. रेखा घर में अकेली थी तभी उसका प्रेमी हरियाणा के हसनपुर का रहने वाला उमेश महिला के भेष में लहंगा पहनकर छत के रास्ते उसके घर में घुस गया. यहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसने रेखा के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग की लपटों में उमेश भी झुलस गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आरोपी महिला के जेठानी का भाई
चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और भाग रहे उमेश को पकड़ लिया. लोगों ने आरोपी को बुरी तरह से पीट दिया. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. रेखा को अस्पताल भेजा गया है. परिजनों ने कहा कि उमेश रेखा की जेठानी का भाई है. दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब पांच माह पूर्व उमेश रेखा को भगाकर ले गया था.
महिला पर पेट्रोल छिड़क लगाई आग
पुलिस ने उसे करीब एक माह पूर्व नैनीताल से बरामद किया. तब से रेखा ने उमेश से बातचीत बंद कर दी थी. इसी खुन्नस में उसने इस घटना को अंजाम दिया. भागने के दौरान युवक छत से गिरने और ग्रामीणों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस व एंबुलेंस पहुंच गई. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है.