रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कुत्ता नवजात बच्चे के शव को अपने मुंह में दबाए हुए सड़क पर घूमता हुआ नजर आया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया.
घटना सिविल लाइंस क्षेत्र के जयस्तंभ चौक के पास स्थित कबाड़ी मोहल्ले की है. कुछ लोग कुत्ते से नवजात शव को छुड़ाने की कोशिश भी करते दिखे, लेकिन कुत्ते के पास जाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता करने की कोशिश कर रही है कि यह बच्चा किसका था.
पुलिस का अनुमान है कि यह बच्चा संभवतः किसी बिन ब्याही मां का हो सकता है, जिसे उसने गुपचुप तरीके से फेंक दिया होगा. हालांकि, शव ज्यादा पुराना नहीं प्रतीत हो रहा था.
इससे पहले भी इस इलाके में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. कुछ दिन पहले न्यू बस स्टैंड पर एक नवजात का शव लावारिश हालत में मिला था और एक अन्य घटना में हॉस्पिटल परिसर में भी एक कुत्ते को नवजात का शव नोंचते देखा गया था.
इस घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच को प्राथमिकता दी है.