सिंगरौली : जिले के सरई क्षेत्र में नदी नालों से अवैध रुप से रेत उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की. अभियान के दौरान अवैध रेत परिवहन में लिप्त पांच ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब्त किया है.
थाना प्रभारी सरई जीतेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि कुछ दिनों से सूचनाएं मिल रही थीं कि धिरौली, अमहा टोला, गजरा बहरा आदि जगहों से चोरी-छिपे रेत की चोरी की जा रही है. सूचना के बाद अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर पांच ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है.
जब्त किये गये किसी भी ट्रैक्टर में नंबर नहीं था, पांचों ट्रैक्टरों में दो लाख रुपये कीमत से अधिक की रेत लोड थी. पुलिस ने बताया कि चेंचिस नंबर के आधार पर ट्रैक्टर मालिकों की जानकारी एकत्र की जा रही है। जिनके नाम पर ट्रैक्टर हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
जब्त किये गये ट्रैक्टर आसपास के नदी नालों से रेत की चोरियां कर आसपास के गांवों में ही बेचते थे. खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जब्त ट्रैक्टरों को राजसात किये जाने का प्रतिवेदन तैयार कर जिला प्रशासन के पास भेजा जायेगा.
एसपी मनीष खत्री, एसडीओपी राहुल सैयाम के निर्देश पर की गई कार्रवाई में सरई थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह भदौरिया, उपेंद्र सिंह, कमलेश प्रजापति, आशीष त्रिपाठी, विजय तिवारी, रिंकू धाकड़, बब्लू यादव, शिवम पाटकर शामिल थे.