जसवंत नगर : हाईटेंशन लाइन बिछाने पर ग्रामीणों का हंगामा, प्रशासन ने रोका काम

जसवंत नगर : राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे ग्राम फुलरई में हाईटेंशन लाइन बिछाने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला. हाइवे किनारे स्थित एक ढाबा के सामने और खेतों के बीच से बिजली लाइन खींचे जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है.

Advertisement

उक्त गाँव के रहने वाले कृपाल सिंह, सुषमा देवी, अंकित कुमार, बासु देव, संटी सिंह, मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार और अखिलेश कुमार का आरोप है कि बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर और ठेकेदार जबरन उनकी निजी भूमि से बिजली लाइन बिछा रहे हैं। यह हाईटेंशन लाइन एक निजी कोल्ड स्टोरेज को बिजली आपूर्ति देने के लिए खींची जा रही है. स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि खेतों, ढाबे और घरों के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन से बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जबरन लाइन खींची गई तो वे जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री तक शिकायत करेंगे.

मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार दिलीप कुमार और एसडीओ अरविंद कुमार मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्य रुकवा दिया.अधिकारियों ने कोल्ड स्टोरेज संचालकों और भूमि धारकों को आपसी सहमति से समाधान निकालने की सलाह दी. इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी, लेकिन प्रशासन के हस्तक्षेप से फिलहाल टकराव टल गया है.

 

Advertisements