जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित प्रभात नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मोहल्ले के ही 6-7 बदमाशों ने मामूली विवाद के चलते एक 45 वर्षीय व्यक्ति पर लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को विक्टोरिया अस्पताल भिजवाया. वहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 45 वर्षीय बच्चू राम नुनिया के रूप में हुई है, जो प्रभात नगर का निवासी था और अपने माता-पिता की देखभाल करता था.
विवाद ने लिया हिंसक रूप
परिजनों के अनुसार, बच्चू राम खाना खाने के बाद घर से बाहर टहलने निकला था. इसी दौरान मोहल्ले के कुछ युवक—राजीबा रेवाड़ी, अंकित, मुकेश अहिरवार, सर्विस अहिरवार और उनके कुछ साथी—किसी बात को लेकर आपस में विवाद कर रहे थे. बच्चू राम ने जब इस झगड़े को शांत कराने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उसी से बहस शुरू कर दी. देखते ही देखते बात बढ़ गई, और आरोपियों ने लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से बच्चू राम पर हमला कर दिया. मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए बच्चू राम को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलने के बाद माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू की जाएगी.