Left Banner
Right Banner

अमेठी में पीएसी जवान को कार ने मारी टक्कर, लखनऊ से सुल्तानपुर ड्यूटी में जा रहा था जवान

अमेठी में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. जहां लखनऊ से सुल्तानपुर ड्यूटी में जा रहे पीएसी के जवान की कार की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई.मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस विधिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है.मृतक सिपाही सीतापुर जिले का रहने वाला था जो अपनी पीएसी की बटालियन के साथ लखनऊ से सुल्तानपुर ड्यूटी में जा रहा था.

दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पुलिस बैरिक के पास का है जहां सुबह 32 बटालियन पीएसी की टीम होली के त्यौहार में सुरक्षा को लेकर लखनऊ से सुल्तानपुर जा रही थी. बटालियन की गाड़ी अभी पुलिस बैरिक पूरे प्रेम शाह गांव के पास पहुंची थी कि पीएससी का जवान विकास कुमार वर्मा पुत्र विजय कुमार वर्मा निवासी सीतापुर उम्र 27 वर्ष बाथरूम करने के लिए गाड़ी से नीचे उतरे तभी लखनऊ की तरफ से सुल्तानपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी.

हादसे के बाद जवान के साथी उन्हें लेकर मुसाफिरखाना सीएससी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें घोषित कर दिया।हादसे की जानकारी मिलने के बाद मुसाफिरखाना पुलिस मौके पर पहुँची है और विधिक कार्यवाही में जुट गई है.पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.

Advertisements
Advertisement