Bihar: समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने आने वाली भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए खराब पड़े चापाकलों को ठीक करने के लिए चापाकल मरम्मत दल को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर किए रवाना. चापाकल मरम्मत दल सभी 20 प्रखंडों के लिये रवाना किए गये हैं, प्रखंड क्षेत्र में सभी सरकारी चापाकलों में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर मरम्मत दल उसे दुरूस्त कर चालू कराने का काम करेंगे, चलंत चापाकल मरम्मत दल के द्वारा मरम्मत किये गये चापाकल का स्थल निरीक्षण संबंधित प्रखंड व प्रशाखा के जेई करेंगे.
सभी सार्वजनिक स्थानों ,स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, अनुसूचित जाति, जनजाति टोलों में चिंहित जल की अनुपलब्धतता वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर चापाकल मरम्मत कार्य कराया जायेगा, बताते चलें कि, वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1890 चापाकलों के मरम्मत का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मरम्मत कराये गए चापाकल का प्रमंडल स्तर से दैनिक रूप से अनुश्रवण के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं. जिलाधिकारी ने लोगों ने अनावश्यक रूप से पानी की बर्बादी नहीं करने की अपील की है, दूसरे व्यक्ति को पेयजल का सदुपयोग करने के लिये जागरूक करने की भी अपील की है.
कहा गया कि, विभाग के द्वारा जारी टॉल फ्री नंबर 18001231121 पर 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है. वहीं जिला नियंत्रण कक्ष के 06274295464 नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है. जिले में प्रखंडवार कनीय अभियंताओं का नंबर विद्यापतिनगर, सरायरंजन तथा दलसिंहसराय के कनीय अभियंता सुशांत शर्मा- 8368592153, ताजपुर प्रखंड के जेई सुजीत कुमार भारती- 6204245011, कल्याणपुर के जेई राधेकांत दास- 9801031643, पूसा जेई संजय कुमार- 9546597964, पटोरी जेई मिसा भारती कुमारी- 6206927004, मोहिउद्दीननगर के जेई उम्मे हानी-9117150925,बिथान की जेई उषा कुमारी- 7667006438, वारिसनगर के जेई विनित तिवारी- 8969802607, खानपुर की जेई अंकिता- 7070278359, विभूतिपुर JE पंकज कुमार- 8544281948, सिंघिया की जेई निधि कुमारी- 8750138031, रोसड़ा के जेई हरसित कुमार मिश्रा- 9661327081, उजियारपुर के धन्नजय कुमार-9162589177, हसनपुर जेई विवेक कुमार- 700445410, समस्तीपुर जेई राजेश कुमार- 9801572004, शिवाजीनगर के कनीय अभियंता हिमांशु कुमार- 8651563037, मोहनपुर की जेई माधवी मंडल- 9635076939 है। को अपने क्षेत्र के सरकारी स्थानों पर खराब चापाकलों को ठीक करने के लिए दिए गए नंबर पर सूचना दे सकते हैं.