बिहार के आर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया है. इस दर्दनाक घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी है. वहीं दो लोगों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार इस घटना में दो बच्ची और एक बच्चे की मौत हुई है. यह परिवार आरा के बिहिया थाना क्षेत्र के बेनवलिया गांव का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार इस घटना में बाप-बेटी समेत 5 लोगों ने जहर खा लिया है. बताया जा रहा है कि अरविंद कुमार नाम के शख्स ने अपनी बच्चों संग जहर खा लिया है. जानकारी के अनुसार अरविंद कुमार की पत्नी की मौत पिछले वर्ष हो गई थी. अरविंद कुमार बेलवानिया बाजार पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता है. उसके परिवार में दो बच्चे और दो बच्ची थी. उसने अपने बच्चों के साथ जहर खा लिया.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी है. वहीं घटना के बाद दो बच्ची और एक बच्चे की मौत हो गयी है. वहीं बच्चों के पिता और एक अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस दर्दनाक घटना के सामने आने के बाद से इलाके के लोग हैरान हैं. इस मामले को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. हालांकि इस घटना को क्यों अंजाम दिया गया है अब तक इस बारे में कुछ पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है.