नेशनल स्पर्धा में मैहर के देवांश की उत्कृष्ट प्रस्तुति, शास्त्रीय गायन में प्राप्त किया तीसरा स्थान

मैहर के 19 वर्षीय देवांश मिश्रा जो आई,.टी.एम. यूनिवर्सिटी ग्वालियर के बी.सी.ए.द्वितीय वर्ष के छात्र हैं, अपने विश्वविद्यालय के तरफ से एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज ए.आई. यू.न्यू दिल्ली के तत्वाधान में एमिटी यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश नोएडा द्वारा आयोजित 38 वें नेशनल (राष्ट्रीय) यूथ फेस्टिवल दिनांक 3 मार्च से 7 मार्च 2025 में दो वर्गों (शास्त्रीय गायन) एवं (उप शास्त्रीय गायन) सुगम में सम्मिलित होकर भारत के 8 जोनों से चयनित चुनिंदा 24_24 प्रतिभागियों के साथ कड़े प्रतिस्पर्धाओं के बीच उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर सुगम उप शास्त्रीय गायन में तृतीय स्थान एवं शास्त्रीय गायन हिंदुस्तानी वोकल में पांचवें स्थान पर रहे.

Advertisement

 

संगीत सम्राट उस्ताद अलाउद्दीन खां साहब की मैहर नगरी ने यूं तो संगीत के क्षेत्र में अनेक रत्नों को आलोकित किया है. जिसमें भारत रत्न पंडित रविशंकर, निखिल बनर्जी, आशीष खां, सहित अनेक संगीतज्ञ देश विदेश में मैहर संगीत घराने की स्वरलहरियो को गुंजायमान कर रहे हैं. देवांश ने कहां मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं मां शारदा और उस्ताद अलाउद्दीन खां साहब की कर्मभूमि से संगीत की शिक्षा ग्रहण कर उसे आगे बढ़ा रहा हूं. मेरा लक्ष्य निरंतर प्रयासरत रहते हुए आगे बढ़ने की है तथा अपने गुरु जी के विश्वास पर खरा उतरने का है.

देवांश ने शास्त्रीय गायन की प्रारंभिक शिक्षा शासकीय संगीत महाविद्यालय मैंहर से प्राप्त की है. देवांश की माता संगीत महाविद्यालय मैंहर में तबला की सहायक व्याख्याता है. देवांश की इस उपलब्धि पर संगीत महाविद्यालय मैहर परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisements