पति-पत्नी के झगड़े ने खोल दिया किट्टू के कत्ल का राज, किराएदार से 2 साल बाद सच सुनते ही चीख पड़े मां-बाप

मेरठ के सुमित और उसकी पत्नी रश्मि के बीच झगड़ा होता है. दोनों के बीच बोलचाल तक बंद हो जाती है. गुस्से से रश्मि अपनी पुरानी मकान मालकिन पुष्पा के पास पहुंचती है, यहां वह सुमित के एक दो साल पुराने गुनाह का राज खोलती है, जिसे सुनकर पुष्पा और उसके पति धीरेंद्र की चीख निकल आती है और आंखों से आंसुओं की धार फूट पड़ती है. दरअसल दो साल पहले पुष्पा की पांच साल की मासूम बच्ची किट्टू को कोई अगवा करके ले गया था और तभी से सब उसकी तलाश कर रहे थे. अब रश्मि ने पुष्पा को यही बताया कि किट्टू को सुमित ने मारकर खेत में गाड़ दिया है.

Advertisement

जनवरी 2023 की वो रात जब अगवा हुई किट्टू :

यह कहानी मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के मुल्तान नगर की है. धीरेंद्र सिंह की पत्नी पुष्पा एक अस्पताल में काम करती है . जनवरी 2023 की रात को धीरेंद्र की पत्नी पुष्पा ब्रह्मपुरी स्थित नर्सिंग होम में ड्यूटी पर गई थी. घर पर धीरेंद्र और उनकी 5 साल की बच्ची मानवी उर्फ किट्टू थी . रात करीब 11:00 बजे किट्टू घर के गेट की कुंडी खोलकर बाहर निकली और वहां करीब 30 सेकंड खड़ी रही . उसके बाद एक युवक आया और किट्टू को गोद में उठाकर ले गया उसके बाद पुलिस किट्टू का कोई पता नहीं लगा सकी. पुलिस को एक सीसीटीवी हाथ लगा जिसमें एक युवक किट्टू को ले जाते हुए दिख रहा था . लेकिन आरोपी की पहचान नहीं हो पा रही थी.

ना होती लड़ाई ना खुलता राज :

परिवार ने उम्मीद नहीं छोड़ी, खासकर किट्टू की मां पुष्पा, जो हर दिन अपनी बेटी को वापस पाने की उम्मीद में जी रही थी. लेकिन दो साल बाद, जब पुलिस की उम्मीदें भी धुंधली पड़ने लगी थीं, तभी एक अप्रत्याशित मोड़ आया. कुछ समय पहले तक पुष्पा के यहां किराये पर रहने वाली रश्मि पहुंची. उसने पुष्पा को बताया कि तुम्हारी बेटी को सुमित ने मारा है और उसका शव खेत में दबा दिया. रश्मि की इन बातों ने पुष्पा के पैरों तले ज़मीन खिसका दी. पुष्पा फौरन थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना बताई. पुलिस ने तुरंत सुमित को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ की. सुमित ने सच उगल दिया. उसने बताया कि दो साल पहले पुष्पा ने उसकी भाभी को कुछ खाने को दिया था, जिससे उसका गर्भपात हो गया था. बदले की आग में जलते हुए, सुमित ने मानवी का अपहरण किया और उसकी हत्या कर खेत में दबा दिया.

खेत की खुदाई और अधूरी तलाश :

अब पुलिस किट्टू के शव को खोजने में लग गई . सुमित ने जो जगह बताई, वहां पुलिस ने बुलडोजर से खुदाई शुरू की, लेकिन अभी तक बच्ची का शव नहीं मिला. किट्टू के पिता धीरेंद्र का कहना है,मेरी बेटी दो साल से लापता थी. मैं हर रोज उसे खोजने की कोशिश करता रहा, पुलिस से गुहार लगाता रहा. अब जब सच सामने आया है, तो मैं कम से कम अपनी बेटी के अंतिम दर्शन करना चाहता हूं. धीरेंद्र का कहना है कि सुमित झूठ बोल रहा है. भाभी के गर्भपात जैसी कोई बात नहीं हुई थी. वह आपराधिक प्रवृत्ति का इंसान है.

पुलिस की सख्ती और न्याय की उम्मीद:

मेरठ के एसपी सिटी आयुषी विक्रम ने बताया कि 2 साल पहले एक किट्टू नाम की बच्ची अपने घर से लापता हो गई थी . दो दिन पहले ही आरोपी की पहचान सुमित के रूप में हुई. जो कि धीरेंद्र और पुष्पा के यहां 2 महीने तक किराए पर रहा था. इसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पूछताछ के दौरान इसने बताया कि सुमित जो आरोपी है उसकी भाभी को किट्टू की मां द्वारा कुछ खाने पीने की चीज दी गई थी, जिससे भाभी का गर्भपात हो गया था . इसी बात से सुमित गुस्सा था और वह बदला लेना चाहता था. उसी का बदला लेने के लिए घटना वाले दिन रात में बच्ची को लेकर बाहर निकला था और उसकी फिर गला दबाकर हत्या कर दी और पास के खेत में बच्ची के शव को छुपा दिया था. खेत की खुदाई जारी है,अभी तक शव बरामद नहीं हो पाया है.

Advertisements