AC ऑन करते ही लटक गया सांपों का झुंड, देखकर घरवाले सहमे, घबराकर छोड़ा कमरा..

गर्मी से बचने के लिए लोग एयर कंडीशनर (एसी) का प्रयोग करते हैं. एसी से निकलती ठंडी हवा गर्मी से राहत देती है, लेकिन क्या हो जब एसी से ठंडी हवा की जगह सांप निकलने लगें… चौंकिए मत, आंध्र प्रदेश से ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां के विशाखापट्टनम में एक घर में लगी एसी में एक नहीं बल्कि 6 जिंदा सांप निकाले गए हैं. एसी से लटकते सांपों को देख परिवार वालों के होश उड़ गए. जिस कमरे में एसी लगी है, परिजन उसे छोड़कर भाग खड़े हुए.

Advertisement

घटना विशाखापट्टनम के पेंदुर्थी इलाके के पोलागनिपालेम नेताजी नगर के अपार्टमेंट में स्थित एक फ्लैट की है. एसी से लटकते सांपों के झुंड ने पूरे अपार्टमेंट में हंगामा मचा दिया. सांपों को पकड़ने के लिए स्नैक कैचर बुलाया गया. उसने एसी से सांप निकाले. उसमें 6 सांप मौजूद थे. सभी को पकड़ लिया गया. जो सांप एसी के इनडोर यूनिट में डेरा जमाए थे, उन्हें पेड़ों पर रहने वाले ब्रोंजबैक सांप बताया जा रहा है. स्नैक कैचर ने बताया कि यह सांप जहरीले नहीं होते हैं.

AC से लटक रहे थे सांप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लैट में रह रहा परिवार उस समय डर गया जब वह गर्मी लगने पर बेडरूम में पहुंचा. परिजनों ने गर्मी से बचने के लिए कमरे में लगी एसी को चालू किया, जिसके बाद उसमें से फुंफकार जैसी आवाज आने लगी. परिजनों ने जब एसी के आउटडोर यूनिट की देखा तो उसमें से कुछ लटकते हुए दिखाई दिया. जब गौर से देखा तो वह सांप थे. परिजन यह देखकर घबरा गए और तुरंत एसी बंद कर दिया. एसी बंद होने पर सांप फिर से एसी के अंदर चले गए. यह देखकर परिवार वाले कमरा छोड़कर भाग गए.

एक नहीं 6 सांप निकाले

परिजनों ने इसकी जानकारी सांप पकड़ने वाले स्नैक कैचर को दी. स्नैक कैचर फ्लैट में पहुंचा और एसी से सांप निकाले. उसने एसी के आउटडोर यूनिट से 6 सांप निकाले. सांपों को कुशलतापूर्वक बाहर निकाल लेने पर परिवार ने राहत की सांस ली. सांप पकड़ने वाले का कहना है कि पेड़ों पर रहने वाले इन सांपों को ब्रोंजबैक सांप कहा जाता है. उनका कहना है कि ये जहरीले नहीं हैं. उनका कहना है कि सांप एसी की आउटडोर यूनिट से पाइप के माध्यम से इनडोर यूनिट में आया होगा. वे शायद ठंड के कारण भी आ सकते हैं या इन्होंने एसी में घुस आए कुछ प्रकार के कीड़ों को भोजन समझ लिया होगा.

Advertisements