Chhattisgarh: होली के पूर्व डोंगरगढ़ पुलिस एक्शन मोड में, आदतन अपराधियों पर कसी जा रही नकेल

Chhattisgarh: आगामी होली पर्व के मद्दे नजर राजनांदगांव जिले की डोंगरगढ़ पुलिस एक्शन मोड में है, जहां डोंगरगढ़ शहर में शांतिपूर्ण होली त्यौहार मनाने के लिए डोंगरगढ़ के आदतन अपराधियों एवं हुडदंगियों पर पुलिस के द्वारा प्रभावी कार्यवाही देखने को मिल रही है, इसी अभियान के तहत शहर में शांति भंग करने एवं संज्ञेय अपराध की घटना घटित होने की अंदेशा पर तीन आदतन बदमाशों के विरुद्ध धारा 170,125, 135(3)बीएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है.

कार्यवाही किए गए तीनों आदतन अपराधी जो हमेशा मारपीट लड़ाई झगड़ा चोरी जैसे अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं वे इस प्रकार हैं:
1.उमेश पांडे, दंतेश्वरी पारा, 2. सुमित घरडे, भुरवा टोला, 3. प्रिंस निषाद, कश्मीरी पारा हैं, इसी प्रकार न्यायालय में विचाराधीन मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे थाना के तीन स्थाई वारंटी को पड़कर भी न्यायालय में पेश किया गया है.
1. राहुल धुर्वे, भुरवाटोला
2. श्रवण कुशव्वाल, भुरवाटोला
3. कैलाश ग्वाला, खंडूपारा

वहीं डोंगरगढ़ पुलिस ने आगामी होली पर्व को शांतिपूर्ण एवं सांप्रदायिक साहहादिता से मनाने की अपील की है, जिसके लिए पुलिस विभाग द्वारा थाना क्षेत्र में भी तत्परता से पेट्रोलिंग टीम बनाकर गस्त किया जा रहा है जिससे अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा सके.

Advertisements
Advertisement