Madhya Pradesh: पुलिस ने होली त्यौहार के पूर्व शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दी दबिश…

Madhya Pradesh: लगातार रीठी पुलिस को सूचना प्राप्त हो रही थी की, हरदुआ देवगांव बिरुहली में पर्धियों का आतंक बढ़ता जा रहा है इनको द्वारा आने जाने वाले लोगो के साथ मारपीट लूटपाट की जाती हैं, रीठी थाना प्रभारी राखी पांडे ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आज बिरुहली में पार्धियो कर ठिकानों में रीठी थाना पुलिस के साथ अन्य थाना की पुलिस ने दविश दी, जहा उनके ठिकानों में पहुंचकर होली पर्व पर किसी भी प्रकार का अपराध न करने को समझाया और माहौल शांत शांत रखने को कहा पुलिस ने हिदायत देते हुए कहा की, अगर किसी भी प्रकार की शिकायत आई तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

रीठी थाना प्रभारी राखी पांडे ने बताया की, हमारी पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं अगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों के संबंध में सूचना प्राप्त हुई तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और किसी भी प्रकार का उत्पादन न हो इसके लिए हमारी पुलिस टीम लगातार काम कर रही है.

थाना प्रभारी का कहना है की, रीठी क्षेत्र में होली पर्व भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए हमारे सभी से यही अपील है.

Advertisements
Advertisement