मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि समाज को ऊंच-नीच और भेदभाव से मुक्त करना जरूरी है. प्रयागराज महाकुंभ का उदाहरण देते हुए उन्होंने सामाजिक समरसता पर जोर दिया.
राज्यपाल मिर्जापुर जिले के हलिया में पंचशील महाविद्यालय में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रशस्ति पत्र और स्वच्छता प्रतिष्ठा, आवास की चाबी वितरित करने पहुंचीं थी. उन्होंने बैंक सखी योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन और बैंकिंग प्रशिक्षण का महत्व बताया. उन्होंने चेताया कि धन के मामलों में सतर्क रहें और ठगी से बचें. गुजरात का उदाहरण देते हुए उन्होंने संसाधनों के बेहतर उपयोग की बात कहीं.नवजात की देखभाल और टीकाकरण को लेकर लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.
इस दौरान ग्रीन आर्मी की महिलाओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने दहेज, नशा, बाल विवाह और घरेलू हिंसा के खिलाफ उनके प्रयासों की सराहना की. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजनाओं की सफलता का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि गरीबों को अब पक्के घर मिल रहे हैं. उन्होंने विश्वविद्यालयों में छात्राओं की बढ़ती सफलता पर खुशी जताई और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को पुरस्कृत किया. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने पोषण मिशन, जननी सुरक्षा और इंद्रधनुष अभियान की जानकारी दी। 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को दोहराते हुए उन्होंने स्वास्थ्य और कुपोषण मुक्त समाज की आवश्यकता पर जोर दिया.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा सर्वम सेवा संस्था वाराणसी की अध्यक्ष मीनाक्षी भट्टाचार्य द्वारा हलिया एवं लालगंज क्षेत्र के 51 टीबी मरीजों को पोषण पोटली भेंट करते हुए गोद लिए गए मरीजों को अपने हाथों पोषण पोटली भेंट करते हुए संस्था के टीबी उन्मूलन क्षेत्र में किए गए पहल की सराहना करते हुए मरीजों के हित में समाज के अन्य सम्मानित जनों को भी सहभागिता निभाने हेतु आगे आने आह्वान किया. सर्वम सेवा संस्था की अध्यक्ष मीनाक्षी भट्टाचार्या द्वारा राज्यपाल से कहा गया कि भविष्य में वह उनकी उपस्थिति में जनपद के 1100 टीबी रोगियों को पुनः गोद लेने के लिए सहर्ष तैयार हैं.
कार्यक्रम के दौरान एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, विधायक रिंकी कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल, विंध्य विश्वविद्यालय की कुलपति शोभा गोड़ के साथ-साथ मंडलायुक्त, डीआईजी, डीएम, एसपी, सीडीओ, सीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी इत्यादि मौजूद रहे हैं.