छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के नगर पंचायत चिखलाकसा में एक सफाईकर्मी पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, चिखलाकसा निवासी ईश्वर लाला टेकाम मंगलवार सुबह साइकिल से दल्लीराजहरा जा रहे थे। रास्ते में बरसाटोला के पास अंधेरे में उनका सामना दो भालुओं से हो गया। साइकिल से टकराने के बाद एक भालू ने उन पर हमला कर दिया।
बचाव की कोशिश में और बढ़ा हमला
भालुओं से सामना होने पर ईश्वर टेकाम ने खुद को बचाने की कोशिश की। लेकिन एक भालू ने उनका हाथ पकड़ लिया। उन्होंने लकड़ी से भालू को भगाने का प्रयास किया, मगर भालू ने दोबारा हमला कर दिया। इस दौरान वे जमीन पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद दहशत का माहौल
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा (गांधी) अस्पताल पहुंचे और ईश्वर टेकाम से मुलाकात की। इस हमले के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।