अयोध्या : होली पर्व के दौरान जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ ने सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने के आदेश दिए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.
स्वास्थ्य विभाग ने 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को होली के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. छह मार्च को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सीएमओ ने जिले के प्रमुख अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) के अधीक्षकों को पत्र जारी किया.
24 घंटे आकस्मिक सेवाएं रहेंगी सक्रिय
आदेश के अनुसार, 13 और 14 मार्च को सभी अस्पतालों में 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उनकी सूची संबंधित उप जिलाधिकारी को भेजी जाएगी. इसके अलावा, सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं और चिकित्सीय उपकरण भी सक्रिय स्थिति में रखने के निर्देश दिए गए हैं.
अवकाश पर रहेगी सख्ती
सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बनियान ने स्पष्ट किया कि अपरिहार्य कारणों को छोड़कर किसी भी स्वास्थ्यकर्मी का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा. अवकाश की स्वीकृति के लिए सीएमओ से अनुमति अनिवार्य होगी.किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग की इस सख्ती से होली के दौरान चिकित्सा सुविधाएं सुचारू बनाए रखने में मदद मिलेगी, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके.