मैहर में फ्लाईओवर से गिरी कार, 10 लोग घायल: चार की हालत गंभीर, बनारस से मुंडन कराने आया था परिवार

मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में बुधवार दोपहर को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ. नादन गांव के पास एनएच-30 पर एक कार फ्लाईओवर से गिर गई, जिससे उसमें सवार 10 लोग घायल हो गए. हादसे में चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

घायलों में 2 वर्षीय बच्चा भी शामिल यह घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई. कार संख्या UP65-BR-5656 में सवार सभी यात्री उत्तर प्रदेश के बनारस के निवासी थे. वे मां शारदा के दर्शन और 2 वर्षीय बच्चे का मुंडन संस्कार कराने मैहर आए थे.

 

पुलिस के अनुसार, कार रॉन्ग साइड से आ रहे एक ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई और फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सतना अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों को सिविल अस्पताल अमरपाटन में भर्ती कराया गया है. घटना की जांच की जा रही है और पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।

Advertisements