Kia की नई 7-सीटर कार जल्द होगी लॉन्च, खरीदने के लिए तैयार रहें!

किआ की पॉपुलर MPV Carens लोगों को खूब पसंद आ रही है, कंपनी ने तीन सालों में इस कार की 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स कि बिक्री की है. इस गाड़ी को लोगों से खूब प्यार मिल रहा है जिस वजह से अब कंपनी इस गाड़ी के फेसलिफ्ट मॉडल को लाने की तैयारी में है. Kia Carens Facelift को कई बार टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया है.

Advertisement

बदल जाएगा एक्सटीरियर-इंटीरियर

इस गाड़ी के आकार में तो नहीं लेकिन किआ कैरेंस के अपग्रेडेड मॉडल में एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. नई किआ सायरस वाला हेडलाइट डिजाइन आपको नई किआ कैरेंस में देखने को मिल सकता है. इसके अलावा बूट पर एक से दूसरी तरफ तक टेल लैंप कनेक्टेड नजर आएंगे. ग्राहकों की इस फेवरेट कार में नए अलॉय व्हील भी दिए जाने की उम्मीद है.

इंटीरियर की बात करें तो कैरेंस का फेसलिफ्ट मॉडल पैनोरमिक सनरूफ, डुअल टीएफटी स्क्रीन जिसमें से एक स्क्रीन इंफोटेमेंट और दूसरी इंस्ट्रमेंट कल्सटर के लिए दी जाएगी. क्लाइमेट कंट्रोल सेटिंग्स के लिए इस कार में टच पैनल और वेंटिलेटेड सीट्स भी दी जा सकती है.

Kia Carens EV Launch Date

अप्रैल में किआ कैरेंस का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने के बाद कंपनी इस गाड़ी का इलेक्ट्रिक अवतार भी ग्राहकों के लिए लॉन्च करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Kia Carens EV को इस साल जून में लॉन्च किया जा सकता है. किआ की इस कार के इलेक्ट्रिक अवतार को 42kWh और 51.4kWh बैटरी ऑप्शन्स में उतारा जा सकता है.

क्या बदल जाएगा इंजन?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा मॉडल में मिलने वाला पेट्रोल और डीजल इंजन ही फेसलिफ्ट मॉडल में भी दिया जा सकता है. पेट्रोल वेरिएंट 1.5 लीटर नेचुरली एसपिरेटेड और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है. वहीं, दूसरी ओर डीजल वेरिएंट 1.5 लीटर इंजन के साथ लाया जा सकता है.

Advertisements