सुपौल में चोरों का कारनामा जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, जाने पूरा मामला

सुपौल : जिले में चोरों ने एक पत्रकार की स्कार्पियो चोरी कर ली. घटना जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 03, सुकमारपुर में घटी. पीड़ित पत्रकार कैलाश कुमार सिंह ने बताया कि सुपौल-किसनपुर रोड स्थित आइसर ट्रैक्टर एजेंसी के सामने स्कार्पियो के चालक का घर है. रोज की तरह चालक स्कार्पियो एजेंसी परिसर में खड़ी कर घर चला गया और जब सुबह उठा तो स्कार्पियो को गायब पाया. उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

Advertisement

स्कार्पियो में लगे जीपीएस का लोकेशन समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना के भट्ठी चौक का बता रहा था, जिसके बाद वहां की पुलिस उस जगह पर गई, लेकिन जीपीएस फेंका मिला. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चोर जीपीएस को खोल कर फेंक दिया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुटी हुई है.

 

वहीं जिला मुख्यालय के पेट्राेल पंप व रेलवे माल गोदाम के बीच उत्तरी हटखोला रोड स्थित जियोमार्ट डिजिटल नामक मोबाइल दुकान में चोरों ने लाखों के मोबाइल व अन्य सामान सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया. दुकान के मालिक बजरंग कुमार अग्रवाल ने बताया कि रोज की तरह दुकान बंद कर घर चला गया और मंगलवार की सुबह लोगों ने जानकारी दी कि दुकान में चोरी हो गई है.

जब दुकान पर आया देखा कि दुकान का शटर बीच में टूटा हुआ है. जब अंदर गया तो मोबाइल का डिब्बा यत्र-तत्र फेंका हुआ था और उसमें से मोबाइल गायब था. पीड़ित ने बताया कि चोरों ने लगभग दस लाख की चोरी की, जिसमें लगभग आठ लाख का मोबाइल, 25 हजार नकद व अन्य सामान ले गया.

Advertisements