श्रावस्ती : यूपी के श्रावस्ती जिले में चंदर्खा बुजुर्ग के मजरा कुट्टी निवासी एक युवती की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव घर के अंदर खपरैल की बडेर में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला.सूचना पर पहुंची सोनवा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की मां ने उसके मंगेतर पर बाइक मांगने का आरोप लगाया है. सोनवा थाना क्षेत्र के कुट्टी निवासी खुशबू (21) पुत्री कलीम बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घर में खपरैल की बडेर के सहारे दुपट्टे के फंदे पर लटकी दिखी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
परिजनों ने देखा कि खुशबू का पैर हिल रहा है.आनन फानन में खुशबू को फंदे से नीचे उतारा गया, जब तक उसे अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई. परिजनों की सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक सुरेन्द्रनाथ यादव ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है. मृतक की मां असरफन का आरोप है कि खुशबू का निकाह चार वर्ष पूर्व गिलौला थाना क्षेत्र के एगडगवा निवासी मुस्कान पुत्र महमूद के साथ तय हुआ था. उसका छह अप्रैल को निकाह होना था.
मुस्कान मुम्बई रहकर कमाई करता है. मुस्कान व खुशबू की बात मोबाइल से होती रहती थी. मंगलवार शाम व बुधवार सुबह खुशबू की बात मोबाइल पर हुई थी. मुस्कान शादी में बाइक मांग रहा था. साथ ही धमकी दिया था कि बाइक नहीं मिली तो निकाह नही करेगा. इससे आहत होकर उसकी पुत्री ने फांसी लगा ली. थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद ने बताया कि असरफन की तहरीर पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों की जानकारी होगी, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. दो वर्ष पूर्व पिता की हो चुकी मौत कुट्टी निवासी खुशबू के पिता कलीम की दो वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है. असरफन अपने सात बच्चे फिरोज (25), मैनाज (23), रीना (22), खुशबू (21), असफी (19) ,दानिश (12), अफजल (7) की जिम्मेदारी उठा रही है.बेटी की मौत के बाद असरफन का रो रोकर हाल बेहाल है.