सुपौल में बर्ड फ्लू अलर्ट के चलते बड़ा फैसला, स्कूलों में अंडे पर रोक

सुपौल : बर्ड फ्लू के प्रकोप को देखते हुए सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के लिए संचालित मध्याह्न भोजन में अंडा दिए जाने पर तत्काल रोक लगा दी गई है. मध्याह्न भोजन योजना निदेशक साहिला ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना को पत्र लिखा है.

Advertisement

पत्र के आलोक में डीपीओ एमडीएम ने आदेश से सभी विद्यालय प्रधान को अवगत करा दिया है. बता दें कि एमडीएम योजना को लेकर विभाग द्वारा जो मेनू लागू है उसके मुताबिक शुक्रवार को एक उबला अंडा मांसाहारी बच्चों को दिया जाता है. निर्देश में कहा गया है कि बच्चों को शुक्रवार को अंडा की जगह मौसमी फल सेब या केला दिये जाने का निर्देश दिया गया है.

दरअसल मेनू में बदलाव किये जाने के पीछे का कारण है कि केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने बिहार के सभी जिलों को बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप को लेकर आगाह किया गया है. जारी पत्र में कहा गया है कि स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को मध्याह्न भोजन के तहत शुक्रवार के तय मेनू के अतिरिक्त उबला अंडा तथा शाकाहारी बच्चों को मौसमी फल जैसे सेब या केला दिया जा रहा है.

फिलहाल केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार समेत सभी राज्यों को अलर्ट किया है. इस संबंध में आम लोगों को अंडा चिकन, मांस आदि के सेवन से बचने और एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अंडा नहीं देने का निर्देश दिया है.

शुक्रवार को बच्चों को मिड डे मील के साथ उबला अंडा नहीं, बल्कि मौसमी फल जैसे सेब या केला (100 ग्राम के बराबर) दिये जाने का निर्देश दिये गए हैं. यह बदलाव तब तक लागू रहेगा, जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती. स्थिति सामान्य होने पर अंडा देने के संबंध में नया निर्देश जारी किया जाएगा.

डीपीओ ने साफ किया है कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. मु महताब रहमानी, डीपीओ, पीएम पोषण योजना ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में एमडीएम योजना के तहत अंडा परोसे जाने पर तत्काल रोक लगा दी गई है. इसको लेकर सभी प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से इस बदलाव को लागू करने का निर्देश दिया गया है.

Advertisements