डिंडोरी : स्कूल में न बच्चे, न मिड-डे मील, लेकिन हाजिरी फुल, शराबी शिक्षक ने बढ़ाई मुसीबत

डिंडोरी : जिले के एक सरकारी स्कूल में एमडीएम प्रभारी निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां अधिकारी को स्कूल के रजिस्टर में बच्चों की न सिर्फ फर्जी हाजिरी मिली बल्कि एक शिक्षक शराब के नशे में धुत भी मिला. जिसे देख एमडीएम प्रभारी भी चौक गए,दरअसल सारा मामला जिला मुख्यालय से महज चार किलोमीटर दूर मुड़की गांव के एकीकृत माध्यमिक शाला का है.

Advertisement

जहाँ एमडीएम प्रभारी आंनद मोर्या जब औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल पहुंचे तो स्कूल में बच्चे नही मिले और रजिस्टर में 155 बच्चों की फर्जी हाजिरी लगाना पाया गया वही मिड डे मिल भी बंद मिला. एमडीएम प्रभारी ने स्कूल में पदस्थ शिक्षक संदीप कुमार धुर्वे को शराब के नशे में धुत भी पाया जिसके बाद उन्होंने पंचनामा रिपोर्ट बनाकर फौरन मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल सीएससी उद्देश्य गवले के साथ भेज दिया.

लेकिन यह शराबी शिक्षक संदीप धुर्वे जिला अस्पताल से बिना एमएलसी कराए ही भाग गया।सवाल यह है कि प्रधानाध्यापक ने शिक्षक के शराब पीकर स्कूल आने जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को क्यों नही दी. बहरहाल एमडीएम प्रभारी आनन्द मौर्य के निरीक्षण के दौरान सरकारी स्कूल में शराबी शिक्षक और बच्चों की फर्जी हाजिरी का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अफसरों की पोल खुल गई है। अब देखना होगा कि एमडीएम प्रभारी की जांच रिपोर्ट में आगे क्या कार्रवाई संबंधितों के खिलाफ की जाती हैं.

 

Advertisements