युवाओं के लिए नई फैलोशिप योजना, हर महीने मिलेगा स्टाईपेंड, होली से पहले कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की अहम बैठक सीएम आवास पर हुई। बैठक में शामिल होने के लिए सभी मंत्री विधानसभा सत्र की कार्यवाही के बाद सीधे सिविल लाइन स्थिति सीएम आवास पहुंचे। होली से ठीक पहले हुई इस बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी है। जानकारी के अनुसार, बैठक में सीएम आवास की तरफ से सभी विभागों के उच्च अधिकारियों को भी बुलाया गया था।

होली से पहले हुए कैबिनेट बैठक में राज्य के विकास के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं। बैठक में राज्य में फैलोशिप शुरू करने की योजना पर सहमति बनी है। वहीं, भारतमाला प्रोजेक्ट मके भूमि अधिग्रहण में हुई गड़बड़ी की जांच ईओडब्ल्यू से कराने का फैसला किया गया है।

बैठक में किन-किन फैसलों पर लगी मुहर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कई फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट ने राज्य में नक्सल समस्या के समाधान के लिए ठोस पहल करते हुए छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति-2023 के स्थान पर छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण, पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति-2025 को मंजूरी प्रदान की है। इस नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को आर्थिक सहायता, पुनर्वास, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

युवाओं के लिए क्या घोषणा

कैबिनेट बैठक में राज्य में सुशासन और नीति क्रियान्वयन को मजबूत करने में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह योजना आईआईएम रायपुर और ट्रांसफार्मिंग रूरल इंडिया फाउण्डेशन नई दिल्ली के सहयोग से सुशासन एवं अभिसरण विभाग द्वारा संचालित की जाएगी। यह योजना छत्तीसगढ़ के मूल निवासी युवाओं के लिए होगी। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले फेलो को आईआईएम रायपुर द्वारा एमबीए के डिग्री प्रदान की जाएगी।.

प्रारंभिक तौर पर चयनित फेलो को दो वर्ष की कुछ समय में आईआईएम रायपुर में शैक्षणिक सत्र में शामिल होना होगा तथा बाकी समय में जिला, विभाग में राज्य की योजनाओं एवं कार्यक्रम हेतु कार्य करके जिला, विभाग को सहयोग प्रदान करना होगा। इस कार्यक्रम में होने वाले खर्च का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा साथ ही फेलो को प्रति माह स्टाईपेंड भी प्रदान किया जाएगा।.

Advertisements
Advertisement