राजगढ़। खिलचीपुर के समीप एक युवक का शव कार में मिला है। युवक ने मौत से पहले एक वीडियो बनाकर दोस्तों को भेजा था। जिसमें वह कुछ लोगों के नाम का जिक्र करते हुए जान की भीख मांग रहा है। हालांकि वीडियो में सिर्फ मृतक की आवाज आ रही है। इसके अलावा अन्य कोई न नजर आ रहा, न आवाज आ रही।
खिलचीपुर पुलिस के अनुसार छावनी व चांदपुरा गांव के बीच रामेश्वर प्रजापति (40 वर्ष) निवासी कछोटिया का शव मंगलवार रात को कार के अंदर मिला है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मौत के पहले रामेश्वर ने दोस्तों के वाट्सएप ग्रुप में एक वीडियो भेजा था। इसमें वह दो-तीन लोगों के नाम लेकर जहर नहीं पिलाने की गुहार लगा रहा था।
हालांकि वीडियो में सिर्फ उसी की आवाज सुनाई दे रही है। कोई नजर नहीं आ रहा। बताया जा रहा है कि मृतक ने मंगलवार रात करीब 8 बजे बाद एक वीडियो ग्रुप में भेजा।
इसमें कुछ लोगों के नाम लेकर आवाज सुनाई दे रही है कि मत दवा पिला…। मैंने क्या किया…। छोड़ दे रे…। दे दूंगा 50 हजार… कितना मारा तुमने, छोड़ दो, तुम्हारे हाथ जोड़ता हूं। —
कार में मिली जहर की शीशी वीडियो देखने के बाद युवक के दोस्तों ने उसकी तलाश शुरू की। रात करीब 10.30बजे छावनी-चांदपुरा के बीच उसकी कार लावारिस खड़ी मिली।
कार का एक दरवाजा खुला था व रामेश्वर को होश नहीं था। कार के अंदर एक जहर की शीशी पड़ी मिली। इसके बाद दोस्तों ने डायल 100 पर सूचना दी।
पुलिस ने पहुंचकर शव बरामद किया व जांच शुरू कर दी है। उधर मृतक के स्वजन ने कुछ लोगों पर जहर पिलाकर मारने का आरोप लगाया है।
उनका कहना था कि एक महिला से उसका प्रेम प्रसंग था। इसे लेकर विवाद भी हुआ था।