MP News: देवी धाम सलकनपुर में प्रसादी की 15 दुकानों में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान

रेहटी। बुधवार को प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर में दुकानों में आग लग गई, जिसमें लगभग 10 से 15 दुकान जलकर खाक हो गई। आग लगने की घटना सुबह लगभग 8.30 बजे की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह दुकानों में आग जैसे ही लगी सभी दुकानदार मंदिर पहुंच गए और मंदिर पर चल रहे देवीलोक के निर्माण कार्य में लगे पानी के टैंकर और फ्लोरी में पानी भरकर बुलाया और दुकानदारों ने प्लास्टिक के कुप्पों से आग बुझाई। मंदिर की चढ़ाई ज्यादा होने की वजह से दमकल देर से पहुंच सकी।

Advertisement

तेजी से फैली आग

स्थानीय व्यापारी अरविंद मालवीय एवं पंकज शर्मा ने बताया कि आग तेजी से फैल रही थी। दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया।

यदि आग को बुझाया नहीं गया होता तो लगभग सभी दुकानें आग में झुलस जाती। आग की रफ़्तार इतनी तेज थी कि रोड क्रास करके सामने वाली लाइन के पर्दे, बैनर और मेट भी आग में झुलस गए।

मौके पहुंचे एसडीएम दिनेश तोमर, एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा, तहसीलदार भूपेंद्र कैलाशिया, थाना प्रभारी राजेश कहारे, सलकनपुर चौकी प्रभारी भावना यादव, मंदिर ट्रस्ट सचिव रामकिशोर दुबे सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना का मौका मुआयना किया।

पुलिस आग लगने के कारण की जांच कर रही है फिलहाल कारण अज्ञात है।

अक्‍सर होती रहती है आग लगने की घटना

2008 में सलकनपुर मंदिर के पास भेरू घाटी पर शार्टसर्किट से लगभग 40 दुकानें पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई थी। देखा गया कि दिवाली की रात भी मंदिर पर दुकानों में आग लगने की हुई है। इसका कारण कभी शार्टसर्किट तो कभी जंगल के सूखे पत्तों या दुकानों के अवशेष कचरे की वजह रहे हैं।

अक्‍सर होती रहती है आग लगने की घटना

2008 में सलकनपुर मंदिर के पास भेरू घाटी पर शार्टसर्किट से लगभग 40 दुकानें पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई थी। देखा गया कि दिवाली की रात भी मंदिर पर दुकानों में आग लगने की हुई है। इसका कारण कभी शार्टसर्किट तो कभी जंगल के सूखे पत्तों या दुकानों के अवशेष कचरे की वज

ह रहे हैं।

Advertisements