सिंगरौली: जिले में लूट की दो अलग-अलग वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को कोतवाली थाना और खुटार चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि लूट के मामले में शामिल सभी दस आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 40 हजार रुपये कीमत की सामग्री जब्त की गई है.
आरोपी विक्रम शर्मा पिता सुरेश शर्मा, अवनीश शर्मा पिता रामप्यारे शर्मा, शिवानंद शर्मा पिता छोटे शर्मा तीनो निवासी बरौंहा अनूप शर्मा पिता शारदा प्रसाद शर्मा निवासी पिपराझांपी, परेदशी बसोर पिता संतोष कुमार बसोर निवासी नौगई, घनश्याम शर्मा पिता लक्ष्मी प्रसाद शर्मा निवासी भाड़ी ने मिलकर एक कोरियर ब्वॉय के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने कपड़े, मोबाइल बैटरी सहित करीब 30 हजार रुपये कीमत का सामान लूटकर फरार हो गये थे.
मोबाइल लूटने वाले गिरफ्तार
कुछ दिन पहले बिहरा में एक युवक का चाकू की नोक पर मोबाइल लूटने वाले आरोपी अवनीश शर्मा, करन नापित पिता उमेश नापित निवासी ताली और दो नाबालिगों को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट का मोबाइल और लूट में प्रयुक्त की गई बाइक को जब्त है.
नकाब पहनकर करते थे वारदात
पुलिस ने बताया कि आरोपी खुटार, रजमिलान, माड़ा आदि क्षेत्र की तरफ जाने वाले अनजान लोगों को निशाना बनाते थे.आरोपी इतने शातिर हैं कि खुद की पहचान छिपाने के लिए वारदात के समय चेहरे पर नकाब पहन लिया करते थे.आरोपी सुनसान जगह पर लूट की वारदात को अंजाम देने थे और फरार हो जाते थे.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी मनीष खत्री द्वारा सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी, जिसमें थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार, चौकी प्रभरी साहब लाल सिंह, राजेश मिश्रा, अरविंद द्विवेदी, राय सिंह, कुलदीप शर्मा, गजराज सिंह, रामदरस साकेत, गणेश मीणा शामिल थे.