श्योपुर में मोगिया गैंग का भंडाफोड़, अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

श्योपुर : जिले की मानपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने गुरुवार को बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र के लहचौड़ा गांव में हुई चोरी की वारदातों में राजस्थान की मोगिया गैंग शामिल है. पुलिस ने साइबर सेल, फिंगर प्रिंट और आईसीजेएस पोर्टल सीसीटीएनएस की मदद से आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला.

 

मुखबिर की सूचना पर सामरसा चौकी के पास से एक संदिग्ध को पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम गोरधन मोगिया बताया. वह बूंदी जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है और वर्तमान में टोंक जिले के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव में रहता है. आरोपी के पास से बाइक की तलाशी में चोरी के रुपए मिले. कड़ी पूछताछ में उसने मोगिया गैंग का सदस्य होने की बात स्वीकार की.

 

आरोपी गोरधन मोगिया ने बताया कि अपने 3 साथियों किशन मोगिया, कन्हैया मोगिया और प्रकाश मोगिया के साथ लहचौड़ा गांव में तीन चोरियां की हैं. पुलिस ने आरोपी से 36 हजार बरामद किए हैं. बाकी रुपए और जेवरात उसके साथियों के पास होने की बात सामने आई है. हालांकि अब पुलिस उन चोरों को भी पकड़ने के लिए अपने प्रयास तेज कर चुकी है. पुलिस जल्द ही उन चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.

Advertisements
Advertisement