जसवंत नगर : मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र के गाँव खिरिया के निवासी रामनरेश, उनकी पत्नी सरला देवी और पुत्र आदेश गंभीर रूप से घायल हो गए, जब वे शिकोहाबाद से इटावा की ओर बाइक से जा रहे थे. यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक मैरिज हॉल के सामने हुई.
घटना के बाद, स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और पायलट सतेन्द्र सिंह तथा ईएमटी धीरेन्द्र प्रताप के सहयोग से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहाँ डॉक्टरों ने रामनरेश और उनके पुत्र आदेश की स्थिति स्थिर बताई, जबकि सरला देवी की हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इस दुर्घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.