रीवा : पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर थाना अमहिया की पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में चोरी के आरोपी ऑटो चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर भेजा जेल. मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 7 मार्च 2024 को फरियादी हर प्रसाद त्रिपाठी (उम्र 74 वर्ष), निवासी ग्राम महिया, थाना रायपुर कर्चुलियान, जिला रीवा, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी शर्ट की जेब से पर्स चोरी हो गया, जिसमें नकद राशि, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड रखा हुआ था. मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया.
दूसरा मामला
दिनांक 19 अगस्त 2024 को फरियादी दिवाकर प्रसाद द्विवेदी (उम्र 38 वर्ष), निवासी ग्राम दुवगवां दुवान, थाना मऊगंज, जिला मऊगंज, ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी जेब से नकद राशि चोरी हो गई. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए ऑटो चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपी किये गए आरोपी
साबिर अली (उम्र 26 वर्ष), निवासी श्रम कल्याण के पास, थाना सिटी कोतवाली, जिला रीवा.
राज कुमार उर्फ गुड्डू यादव (उम्र 35 वर्ष), निवासी व्यंकट, थाना सिविल लाइन, जिला रीवा.
पुलिस के द्वारा पकड़ी गई सामग्री
नगद 14,000 रुपये। ऑटो वाहन (क्रमांक MP-17-ZE-4833), जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई.
पुलिस टीम की भूमिका:
मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल, मुंसी मकरध्वज तिवारी, प्रआर अरुण मिश्रा, आरक्षक पियुष मिश्रा, आरक्षक विकास तिवारी, आरक्षक विक्रम वर्मा और आरक्षक धर्मेंद्र पटेल की अहम भूमिका रही.