सुल्तानपुर : सुलतानपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कुख्यात डकैत मंगेश यादव के इनकाउंटर स्थल के पास से दो संदिग्ध बाइकें बरामद हुई हैं. ये बाइकें कोतवाली देहात क्षेत्र के निर्माणाधीन फोरलेन के पास मिली हैं. बाइकों की खोज तब हुई, जब खेतों में सिंचाई कर रहे किसानों की नजर जंगल और बाग की झाड़ियों में पड़ी बाइकों पर पड़ी. दोनों बाइकों से इंजन गायब हैं. एक बाइक रायबरेली और दूसरी सुलतानपुर की नंबर प्लेट वाली है.
यह स्थान मंगेश यादव के इनकाउंटर स्थल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर है.गौरतलब है कि 5 सितंबर को यूपी एसटीएफ ने इसी स्थान पर मंगेश यादव का एनकाउंटर किया था. घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर पुराने हाइवे किनारे 24 से अधिक कबाड़ की दुकानें हैं. पुलिस इन दुकानों की भी जांच कर रही है. देहात कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर दोनों बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया है.
पुलिस को आशंका है कि यह चोरी की घटना का मामला हो सकता है. देहात कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की गहन जांच कर रही है. सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम से इस संबंध में संपर्क नहीं हो सका है.