एक बेटी की ढाल उसका पिता होता है. जब वह अपने पिता के साथ होती है तो अपने आप को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करती है, लेकिन क्या हो जब वही पिता हैवान बन जाए? ऐसा हुआ कर्नाटक में, यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बनाया. बिन मां की बेटी के साथ शैतान पिता पांच महीने तक उसके साथ रेप करता रहा. इसकी जानकारी तब सामने आई, जब बेटी के पेट में दर्द हुआ. जांच कराने में खुलासा हुआ कि वह गर्भवती है.
पुलिस ने आरोपी पिता के खिलास केस दर्ज किया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच जारी है, पुलिस उसपर सख्त कार्रवाई की बात कह रही है. इस घटना को जिसने सुना, वह शर्मसार हो रहे हैं. लोग आरोपी पिता के खिलाफ गंभीर सजा की मांग कर रहे हैं. घटना कर्नाटक के कोलार जिले के बांगरपेट तालुका की है. हैवान पिता की पहचान अप्पयप्पा के रूप में हुई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पांच महीने तक करता रहा बेटी से रेप
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अप्पयप्पा ने अपनी बेटी के साग्थ कई बार रेप किया था. पीड़ित बेटी की उम्र 20 साल है. घटना के मुताबिक, अप्पयप्पा की पत्नी की मौत हो चुकी है. उसकी तीन बेटी और एक बेटा है. उसने दो बेटियों की शादी कर दी थी. बेटा और एक बेटी उसी के साथ रहती हैं. हैवान पिता ने एक रोज अपनी बेटी को हवस का शिकार बना डाला. उसे मजबूर कर वह पांच महीने से उसका रेप करता रहा. बेटी शर्म और इज्जत की वजह से किसी को इस पीड़ा के बारे में बता नहीं सकी.
पेट में हुआ दर्द, जांच में निकली गर्भवती
एक रोज पीड़िता के पेट में दर्द हुआ. वह डॉक्टर के पास पहुंची. जांच के दौरान पाया गया कि वह गर्भवती है. इसके बाद लोगों को जानकारी हुई. मामला पुलिस तक पहुंचा. आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद अप्पयप्पा अपनी तीन बेटियों और एक बेटा की देखभाल खुद करता था. उसने अपनी पहली दो बेटियों की शादी कर दी थी.
आरोपी ने अपनी 20 वर्षीय तीसरी बेटी से हैवानियत की. वह लगातार उसके साथ रेप करता रहा, उसे यह भी एहसास नहीं हुआ कि वह उसकी बेटी है. इसके कारण युवती गर्भवती हो गई. कामसमुद्र पुलिस ने पीड़िता की शिकायत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.