ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को कोकीन के सौदे में शामिल होने का दोषी पाया गया है, लेकिन बड़े पैमाने पर ड्रग्स की आपूर्ति में भागीदारी को लेकर ‘क्लीन चिट’ मिल गई है.
सिडनी जिला कोर्ट की जूरी ने 54 साल के पूर्व लेग स्पिनर को अप्रैल 2021 में 330000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कीमत की एक किलो कोकीन के सौदे में शामिल होने के मामले में निर्दोष करार दिया गया है. उन्हें हालांकि ड्रग स्पलाई में शामिल होने का दोषी पाया गया है.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फैसला सुनाए जाने के समय मैकगिल के चेहरे पर ज्यादा भाव नहीं थे. उन्हें सजा 8 हफ्ते बाद सुनाई जाएगी.
अदालत में बताया गया कि मैकगिल ने अपने नियमित ड्रग व्यापारी को अपने करीबी रिश्तेदार मारिनो सोटिरोपोलोस से सिडनी में अपने रेस्त्रां में मिलवाया.
मैकगिल ने कहा कि उन्हें सौदे के बारे में जानकारी नहीं थी, लेकिन अभियोजकों का दावा था कि उनकी भागीदारी के बिना सौदा संभव ही नहीं था.
स्टुअर्ट मैकगिल ने ऑस्ट्रलिया का 44 टेस्ट मैचों (1998-2008) में प्रतिनिधित्व किया था. इस दौरान उन्होंने 208 विकेट चटकाए. पारी में उनकी श्रेष्ठ गेंदबाजी8/108 रही.