छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में गुड़ाखू देने से मना करने पर 4 लोगों ने मिलकर 1 युवक की लात-घूसों से पिटाई कर दी। युवक के पसली का हड्डी फ्रैक्चर हो गई। आरोपियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जहां घटना की सूचना पर पुलिस ने अपराध कायम किया है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम चपले का रहने वाला अरूण कुमार चैहान (38) बुधवार रात अपने घर के पास खड़ा था। तभी गांव का टीकाराम यादव, गोलू यादव, निभाष यादव और रथराम यादव उसके घर के पास आए और गुड़ाखू मांगे।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
तब अरूण ने गुड़ाखू नहीं होने की बात कही, तो चारों ग्रामीण उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। अरूण ने गाली देने से मना किया, तो चारों ग्रामीण गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर लात घूसों से उसकी पिटाई कर दी।
मारपीट की घटना की आवाज सुनकर अरूण की पत्नी उमा चैहान और उसका चाचा पूरनलाल चैहान वहां पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। मारपीट की घटना को अंजाम देकर चारों वहां से भाग गए।
आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
मारपीट से अरूण के पसली, चेहरा, आंख में गंभीर चोट पहुंची। घायल ने तत्काल मामले की सूचना खरसिया पुलिस को दी। जहां मामले में पुलिस ने अस्पताल मुलाहिजा कराया।
इसमें डाॅक्टर ने पसली में फ्रैक्चर होना बताया। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 115(2)-BNS, 117(2)- BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
जांच में मारपीट होना पाया गया
मामले के विवेचना अधिकारी संजय मिंज ने बताया कि मामले में आवेदन मिला था। जांच में मारपीट का खुलासा होने और डाॅक्टर मुलाहिजा में पसली फ्रैक्चर होना पाए जाने के बाद अपराध कायम किया गया है। मामले में जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।