दमोह : कांग्रेस कमेटी ने जिला अस्पताल में हुई दो महिलाओं और दो नवजात की मौत के मामले में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ मुकेश जैन को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
कार्यकर्ता पहले मानस भवन परिसर में एकत्रित हुए. फिर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे. कांग्रेस ने पांच महीने पहले जिला अस्पताल में हुई पांच महिलाओं की मौत की जांच रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए. उन्होंने इस मामले की दोबारा जांच की मांग की
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतन चंद्र जैन और पूर्व अध्यक्ष मनु मिश्रा ने चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी.
मुख्य जिला चिकित्सालय अधिकारी का कहना है की जांच के लिए बनाई जाएगी कमेटी
सीएमएचओ जैन ने आश्वासन दिया कि वह एक कमेटी बनाकर दो दिन पहले हुई महिलाओं की मौत के मामले की जांच कराएंगे. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.